बिहारी न्यूज़ मुख्य संपादक मनीष कुमार की कलम से-,
वतन के खातिर देकर जान,
कहलाते हैं देश की शान,
करता है देश नमन उन-
वीर शहीदों को सलाम ।
वीर शहीदों को सलाम।।
ड्यूटी पर तू होता है जब ,
देश चैन से सोता है तब,
करता रक्षा है तु सबका
देख कर अपना जीवन दान ,
वीर शहीदों को सलाम उन -
वीर शहीदों को सलाम ।
खाई है सीने पर गोली ,
खेली जिसने खून की होली,
करके जीवन देश के नाम ,
अमर रहे सब वीर जवान ,
वीर शहीदों को सलाम उन-
वीर शहीदों को सलाम।।
:- मनीष कुमार -: